मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यापारियों, किसानों के लिए काम कर रही भाजपा सरकार : संदीप गर्ग

10:54 AM Jul 14, 2024 IST
पूर्व अफ्रीका के तंजानिया में व्यापार विकास प्राधिकरण में भाग लेते लाडवा के प्रसिद्ध उद्योगपति संदीप गर्ग। छाया-हप्र। -हप्र

कुरुक्षेत्र/लाडवा, 13 जुलाई (हप्र/निस)
पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया में आयोजित पांच दिवसीय व्यापार विकास प्राधिकरण में भाग लेने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 45 सदस्यों का दल गया है, जिसमें दल के सदस्य तंजानिया से आपसी संबध बढ़ाने के लिए भी काम करेंगे। भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध उद्योगपति संदीप गर्ग ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार व्यापारियों व किसानों की उन्नति के लिए आए दिन नए-नए काम कर रही है। उसी कड़ी में तंजानिया में 45 सदस्य हरियाणा सरकार व्यापार संबध के सलाहकार पवन चौधरी की अगुवाई में व्यापारिक संबंध बनाने के लिए गए है। जहां पर हरियाणा व तंजानिया के व्यापार को बढ़ोतरी के लिए अनेक योजनाएं तैयार की जा रही है। वहीं सलाहकार पवन चौधरी ने कहा कि व्यापारिक संबंध बढ़ाने के लिए जैसे कि फसलेरू काजू, लौंग, इलाइची, फ्रूट, मक्का व मेटल आदि के बारे में विचार-विमर्श किया गया है ताकि तंजानिया व हरियाणा के संबंध बढ़ सके और हरियाणा के व्यापारियों को उसका लाभ मिल सकें। मौके पर हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, रामनिवास, अमन विर्क, सोनू आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement