For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नींद में सोई भाजपा सरकार, प्रदेश की व्यवस्था फेल: दिग्विजय चौटाला

08:07 AM Jul 01, 2025 IST
नींद में सोई भाजपा सरकार  प्रदेश की व्यवस्था फेल  दिग्विजय चौटाला
हिसार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते दिग्विजय सिंह चौटाला।-हप्र
Advertisement

हिसार, 30 जून (हप्र)
हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार की अनदेखी ने प्रदेश की सारी व्यवस्था बिगाड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि बदहाल कानून व्यवस्था के साथ-साथ राजस्व घाटा, बिजली दामों में बढ़ोत्तरी, एचएयू छात्र आंदोलन, डीएपी की कमी जैसे अनेक ऐसे मुद्दे हैं जिनसे युवा, गरीब, किसान और कमेरा वर्ग परेशान है।
दिग्विजय चौटाला ने एचएयू छात्रों द्वारा दो जुलाई को बड़ा आंदोलन करने की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को वीसी को हटाना होगा और छात्रों की मांगें माननी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों से वादा करके मुकरने वाली भाजपा सरकार छात्रों के आंदोलन की परीक्षा न लें क्योंकि छात्रों के पास बड़ी क्रांति लाने की ताकत है और इतिहास इसका गवाह रहा है। दिग्विजय ने यह भी कहा कि वह छात्रों के इस गंभीर विषय को लेकर सीएम से मुलाकात का समय मांगेंगे और युवाओं की आवाज को उठाएंगे। इसके अलावा आज सरकार सीईटी के आवेदन में पूरी तरह विफल रही है। इसी तरह कोर्ट में लंबित भर्तियों और बार-बार रद्द हो रही भर्तियों से युवा परेशान है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे सरेआम बिना किसी खौफ के बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस और सरकार नींद में सोई हुई है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम मुख्यमंत्री किसी तरह शराब के ठेके छुड़वाने में लगे हुए हैं जबकि शराब ठेकेदार बदमाशों के डर से घर बैठे हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जींद से सोनीपत जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस के सामने पिस्तौल लहराते शख्स का वीडियो चौंकाने वाला है। इससे स्पष्ट है कि शरारती तत्वों को कानून का बिल्कुल ख़ौफ़ नहीं है और साफ दिख रहा है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement