भाजपा सरकार जनहितैषी नीतियों को बढ़ा रही आगे : रामकुमार कश्यप
इन्द्री, 9 मार्च (निस)
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने विधानसभा क्षेत्र के गांव कमालपुर रोड़ान, बीबीपुर व बड़ागांव में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर जनता को सौगात दी।
उन्होंने बड़ागांव में 42.73 लख रुपये की लागत से अंबेडकर भवन, 12 लाख रुपये की लागत से ब्राह्मण चौपाल, 27.59 लाख रुपये की लागत से किसान खेत योजना के तहत सात रास्तों, 25.55 लाख रुपये की लागत से श्री धाम योजना के अंतर्गत दो शिव धाम के रास्तों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसी प्रकार गांव बीबीपुर में लाखों रुपये की लागत से फिरनी का उद्घाटन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ करें और उच्च क्वालिटी एवं उचित प्रकार की निर्माण सामग्री का ही प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में देश व प्रदेश को मजबूती मिली है और प्रगति के पथ पर देश के साथ प्रदेश भी आगे बढ़ा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह आपस में भाईचारा बनाए रखे और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की पूरी निगरानी भी रखे।