व्यापारी एवं किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है भाजपा सरकार : डॉ. बुवानीवाला
भिवानी, 20 अगस्त (हप्र)
पोर्टल लागू करके भाजपा सरकार ने व्यापारी,किसान, आढ़ती व मजदूरों को बर्बाद करने का काम किया है। इसी के साथ सरकार नए-नए नियम लागू कर व्यापारी एवं किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त कांग्रेस पार्टी के रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़ कॉर्डिनेटर, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भिवानी प्रधान डॉ.पवन बुवानीवाला ने नई अनाज मंडी भिवानी में आयोजित व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से 2024 में हरियाणा में कांग्रेस की भारी बहुमत से सरकार बनेगी। हरियाणा कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 रुपए गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली फी, 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, युवाओं को रोजगार, इंस्पेक्टर राज से मुक्ति, सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस समाप्त की जाएगी, पोर्टल, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र को पहले कलम से हटाया जाएगा। डॉ. पवन बुवानीवाला ने कहा कि सरकार द्वारा प्रॉपर्टी आईडी लागू करके प्रदेश की जनता को 2 साल से लाइनों में लगा रखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुड्डा सरकार ने गरीबों के हित में अनेक योजनाएं चालू की थीं परंतु हरियाणा में 2014 से भाजपा सरकार बने पर मनोहर लाल खट्टर ने गरीबों के हित के सभी योजनाएं बंद कर दी। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भिवानी प्रधान डॉ.पवन बुवानीवाला, अनाज मंडी भिवानी के प्रधान नरेश बंसल, महासचिव देबू राम बापोडिया, साधुराम, देवकीनंद दलाल, हनुमान तायल, रामनिवास सिवानी वाला सहित आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहें।