भाजपा सरकार गरीबी नहीं, गरीबों को मिटा रही है : हुड्डा
चंडीगढ़, 9 जुलाई (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसवाईएल नहर मामले में बार-बार बैठकों का कोई लाभ नहीं, अब सरकार को सीधे कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट दायर करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट पहले ही हरियाणा के पक्ष में फैसला दे चुका है और केंद्र सरकार को जल बंटवारे की जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है, फिर भी हरियाणा को उसका हक नहीं मिल पा रहा।
हुड्डा ने बीपीएल कार्ड घोटाले को लेकर कहा कि चुनावी लाभ के लिए पहले फर्जी बीपीएल कार्ड बनाए गए, अब पात्र लोगों के कार्ड काटे जा रहे हैं। जनवरी 2022 में प्रदेश में 27 लाख बीपीएल कार्ड थे, जो 2024 में बढ़कर 51 लाख हो गए। वहीं, पिछले 3 महीनों में ही 6.36 लाख कार्ड काटे गए, जिससे करीब 25 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर कर दिए गए। हुड्डा ने आरोप लगाया कि फैमिली आईडी में झूठे वाहन एंट्री कर कार्ड रद्द किए जा रहे हैं। पीपीपी प्रणाली ने जनता का सरकार से भरोसा तोड़ा है। उन्होंने सरसों तेल के दाम 40 से 100 रुपये करने और बिजली दरों में वृद्धि को भी गरीब विरोधी बताया।