For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों का उत्पीड़न कर रही भाजपा सरकार : दीपेंद्र

07:56 AM Dec 08, 2024 IST
किसानों का उत्पीड़न कर रही भाजपा सरकार   दीपेंद्र
रोहतक में शनिवार को जिला बार एसोसिएशन परिसर में पुस्तक का विमोचन करते सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा। -निस
Advertisement

रोहतक, 7 दिसंबर (निस)
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि एमएसपी की कानूनी गारंटी किसानों का अधिकार है। पिछले किसान आंदोलन में भी किसानों की यही मांग थी कि एमएसपी की कानूनी गारंटी मिले। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार के अहंकार और राजहठ के चलते इस आंदोलन में 750 किसानों को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी। किसान देश का पेट भरने के लिए खेत में अन्न पैदा करता है और उसका बेटा सीमा पर सीना तानकर देश की रक्षा करता है।

Advertisement

पुस्तक विमोचन में पहुंचे

आजादी के बाद के इतिहास में किसान का ऐसा उत्पीड़न कभी नहीं हुआ, जितना भाजपा सरकार में हो रहा है। दीपेंद्र ने चौ. रणबीर सिंह बार एसोसिएशन हॉल में पूर्व विधायक उमेद सिंह द्वारा लिखित ‘किसान आंदोलन 2020-21 अदम्य संघर्ष व स्वाभिमान की गौरव गाथा’ पुस्तक का विमोचन किया।

जायज थीं किसानों की मांगें : सांसद

सांसद हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन से साबित हो गया कि देश के किसान की मांगें जायज थीं। देश के अन्नदाता का नाम और किसान आंदोलन का नाम हिंदुस्तान के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा रहेगा। सरकार अविलंब किसानों से बातचीत करे और किसान संगठनों के साथ हुए समझौते को लागू करे। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर 2021 को आंदोलनकारी किसानों व सरकार के बीच हुए समझौते को आज तक सरकार ने पूरा नहीं किया। देश का किसान सरकार के विश्वासघात से दुखी और रोष में है।

Advertisement

सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने दोबारा से दिल्ली कूच करने का निर्णय किया है, जो भाजपा सरकार की वादाखिलाफी का प्रतीक है। उन्होंने सवाल किया कि 101 किसान दिल्ली आकर अपनी मांगें रखना चाहते हैं। ऐसा क्या है कि किसान प्रदर्शन नहीं कर सकते, जबकि दिल्ली के रामलीला मैदान, जंतर मंतर पर लगभग हर रोज रैली, धरने-प्रदर्शन होते हैं।
उन्होंने सरकार से अविलंब किसानों से बातचीत कर किसान संगठनों के साथ हुए समझौते को लागू करने की मांग की।
इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अरविंद श्योराण सहित अनेक अधिवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement