बिजली उपभोक्ताओं को झटके दे रही भाजपा सरकार : कुमारी सैलजा
चंडीगढ़, 17 जनवरी (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा का चुनाव से पूर्व कुछ और वादा होता है और चुनाव के बाद वह अपने ही रंग में आ जाती है। किसी न किसी प्रकार का टैक्स बढ़ाकर लोगों को झटका देती रही है। प्रदेश सरकार ने बिजली पर लगने वाली फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। अब उपभोक्ता को प्रति यूनिट 47 पैसे एफएसए देना होगा। प्रदेश में पहले से बिजली की दरें सर्वाधिक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार उपभोक्ताओं की जेब पर सरेआम डाका डाल रही है।
अगर भाजपा जनहितैषी है तो उसे एफएसए वापस लेना चाहिए। शुक्रवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि हरियाणा में बिजली की दरें पहले से ही दूसरे राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा है। इसके बावजूद सरकार कोई न कोई चार्ज बढ़ाकर लोगों को परेशान कर रही है।
हरियाणा में 0-150 यूनिट तक बिजली की दर 2.75 रुपये, 150 से 250 तक 5.25 रुपये, 251- 500 यूनिट तक 6.30 रुपये, 501 से 800 यूनिट खपत तक 7.10 रुपये वसूले जाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली की दरें दूसरे राज्यों की अपेक्षा कहीं अधिक हैं। कई राज्य तो 200 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में तो गरीब परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है।