For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को पूरा कर रही भाजपा सरकार: अनिल खत्री

08:42 AM Aug 30, 2024 IST
सबका साथ  सबका विकास के संकल्प को पूरा कर रही भाजपा सरकार  अनिल खत्री
जाखौदा गांव में जनसम्पर्क के दौरान अनिल खत्री।

बहादुरगढ़, 29 अगस्त (निस)
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनिल खत्री ने जाखौदा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। यहां ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। अनिल खत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी एक समान है। भाजपा ने गरीब कल्याण और अंत्योदय उत्थान की योजनाएं बनाई हैं जिनसे समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर दिए गए। प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाखों रुपए का मुआवजा दिया गया। जबकि पहले की सरकारों में किसानों को फसल खराब होने पर 2 -2 रुपए के चैक दिए जाते थे। आयुष्मान और चिरायु योजना के तहत प्रदेश के पात्र लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया करवाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना शुरू की जिससे देशभर के लोगों को फायदा मिला है। अनिल खत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिये देशभर के किसानो को बड़ा फायदा दिया। हरियाणा के किसानो को भी इससे फायदा पहुंचा है। हरियाणा सरकार तो सबसे ज्यादा फसलें एमएसपी पर खरीद रही है। गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराने का काम प्रधानमंत्री ने किया है।
खत्री ने कहा कि हरियाणा की मनोहर और नायब सरकार ने भी हर व्यक्ति के कल्याण के लिए योजनाओं को लागू किया। इस मौके पर सुरेश जून, नरेंद्र छिकारा, बलवान, सत्यनारायण शर्मा, सुनील खत्री और आवेश दहिया समेत गांव के काफी लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement