मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कच्ची भर्तियां करके आरक्षण खत्म कर रही भाजपा सरकार : सचिन कुंडू

07:30 AM Jun 24, 2024 IST
Advertisement

पानीपत, 23 जून (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने रविवार को यहां एक बयान में कहा कि भाजपा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कच्ची भर्तियां करके आरक्षण, मेरिट और पारदर्शिता को खत्म करने का काम कर रही है। प्रदेश में करीब दो लाख पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार इसलिए उन पर पक्की भर्तियां नहीं कर रही, क्योंकि पक्की भर्तियों में दलित-पिछड़ों को आरक्षण देना पड़ेगा। आरोप लगाया कि पक्की भर्ती करके भाजपा इन वर्गो को आरक्षण ही नहीं देना चाहती है। सचिन कुंडू का आरोप है कि भाजपा सरकार इस तरह से हरियाणा से सरकारी शिक्षा, पक्की नौकरी और एससी-ओबीसी का आरक्षण खत्म कर रही है। कुंडू ने कहा कि भाजपा ने आरक्षण को सिर्फ कागजों तक सीमित कर दिया है। क्योंकि जब सरकारी शिक्षा और सरकारी नौकरियां ही नहीं होंगी तो आरक्षण अपने आप खत्म हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दलित व पिछड़े वर्ग को जमीन के अधिकार, आरक्षण, सरकारी नौकरी और शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। इसलिए कांग्रेस इस बार का विधानसभा चुनाव वंचित वर्गों को उनका अधिकार दिलाने और प्रदेश को फिर से देश का नंबर वन राज्य बनाने को लेकर लड़ेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement