लगातार जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा रही भाजपा सरकार : भूपेंद्र हुड्डा
चंडीगढ़, 17 जनवरी (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बिजली महंगी करने के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में कोई नया पावर प्लांट लगाना तो दूर, एक यूनिट भी बिजली उत्पादन नहीं किया। बावजूद इसके वो लगातार बिजली दरों में बढ़ोतरी कर रही है। जबकि प्रदेश में कांग्रेस के दौरान 4 पावर प्लांट और 1 न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थापित हुए। बावजूद इसके कांग्रेस ने देश में सबसे सस्ती बिजली हरियाणावासियों को उपलब्ध करवाई।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बिजली उपभोक्ताओं के 1600 करोड़ रुपए के बिल माफ किए थे। लेकिन भाजपा ने उनका एक भी रुपया माफ नहीं किया और ऊपर से वो लगातार उपभोक्ताओं पर जुर्माना, एफएसए, नए मीटर के चार्ज समेत अलग-अलग तरह की वसूली कर रही है। अब सरकार ने 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 47 पैसे फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (एफएसए) के नाम पर लूटने का फरमान सुनाया है। इसके चलते 201 यूनिट बिजली खर्च होने पर प्रत्येक उपभोक्ता को 94.47 रुपये ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।
हुड्डा ने नायब सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 100 दिनों को सिर्फ व्यर्थ किया है और इतने दिन में कोई भी काम नहीं किया। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी का यह आलम है कि 5700 युवाओं ने, जिसनें ज्यादातर हाईली क्वालिफाइड हैं, उन्होंने चपरासी की नौकरी के लिए अप्लाई किया है।