For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा सरकार लगातार कर रही युवाओं का शोषण : अनिता ढुल

07:50 AM Jun 17, 2024 IST
भाजपा सरकार लगातार कर रही युवाओं का शोषण   अनिता ढुल
कैथल के जाखौली में रविवार को आयोिजत जनसभा को संबोधित करती अनिता ढुल। -हप्र
Advertisement

कैथल, 16 जून (हप्र)
कांग्रेस महिला प्रदेश महासचिव अनीता ढुल बड़सिकरी ने गांव जाखौली मे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने का झूठा जुमला देकर उनसे केवल फार्म भरवाते हैं और पेपर लीक करवाके बार-बार परीक्षा लेकर नौकरी के लिए बार-बार चक्कर कटवाते रहते हैं।
इससे युवाओं का शोषण हो रहा है। नियमों को ताक पर रखकर उनको रोजगार भी देते हैं तो हाईकोर्ट से उनको हटाने के आदेश जारी किए जाते हैं और एचसीसी भर्तियों में एससी-बीसी वर्ग के बच्चों को पिछले एक दशक से पद खाली हैं। इससे उनको उच्च नौकरियों से वंचित रखा जा रहा है। कांग्रेस सरकार आने पर सभी जातियों को रोजगार के मामले में उनका हक दिया जाएगा। महासचिव अनीता ढुल ने भाजपा सरकार पर एससी-बीसी विरोधी होने का आरोप लगाया। इस मौके पर उनके साथ राजेश अंबरसर, पूर्व ब्लॉक समिति की चेयरमैन ओमी देवी, चरण मलिक, सोनू मलिक, पवन मलिक, होशियार लोहान, हुकमी शर्मा, बिल्लू कश्यप, सतीश पंच, सुरेंद्र, बलराज मलिक, मा. बेदा, मलका राम, अमन सैन, रमेश, बीनू राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×