मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा सरकार ने लागू की फिल्म नीति : राजेश नागर

08:51 AM Dec 10, 2024 IST
बल्लभगढ़ में सोमवार को भोजपुरी फिल्म ‘नवाब साहब’ की शूटिंग का शुभारंभ करते राज्य मंत्री राजेश नागर। -निस

बल्लभगढ़, 9 दिसंबर (निस)
ग्लोबल फ्रेम आर्ट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘नवाब साहब’ की शूटिंग ओम फार्म पर शुरू की गई। फिल्म के मुहूर्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने फिल्म शूटिंग का शुभारंभ किया। फिल्म निर्माता प्रदीप गुप्ता ने शॉल ओढ़ाकर मंत्री राजेश नागर का स्वगत किया।
इस अवसर पर उपस्थित फिल्म कलाकारों व लोगों को संबोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश के गठन से लेकर अब तक केवल भाजपा सरकार ने पहली बार फिल्म नीति लागू की है। इस नीति का मुख्य उद्देश्य हरियाणा की लोक संस्कृति को संरक्षण देने के साथ-साथ फिल्मों के माध्यम से उसे प्रोत्साहित करना है।
इस मौके पर बजरंगी भाई फिल्म में थानेदार की भूमिका निभाने वाले मशहूर कलाकार मनोज बक्शी ने कहा कि हरियाणा में आने के बाद उन्हें अपनापन महसूस होता है। इस अवसर पर डायरेक्टर रवि पटेल, मुख्य कलाकार अशोक डी स्टार, हीरोइन साक्षी सिंह, कास्टिंग डायरेक्टर संजीव सांवरिया,  फाइट मास्टर शाबाद, मेकअप ललित मंडल, राज, बबीता, शिल्पी, कमेडियन साहब लालधारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement