भाजपा सरकार ने किया प्रदेश के शिक्षा तंत्र का बंटाधार : हुड्डा
07:28 AM Jan 03, 2025 IST
चंडीगढ़, 2 जनवरी (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा ने हरियाणा के सरकारी शिक्षा तंत्र का बंटाधार कर दिया है। लगातार सरकार ऐसी नीतियां बना रही है। इसके चलते लगातार शिक्षा निजी हाथों में जा रही है।
लगातार सरकारी शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थियों की संख्या घट रही है और उन पर ताले लगाए जा रहे हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पिछले साल के मुकाबले इसबार भी 27,000 कम दाखिले हुए हैं।
अगर सरकार की शिक्षा नीति बेहतर होती तो दाखिलों में इजाफा होना चाहिए था। लेकिन अब स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रदेश के 28 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी विद्यार्थी नहीं है।
Advertisement
Advertisement