मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा सरकार का आमजन को दोहरा झटका : कांग्रेस

07:21 AM Jul 04, 2024 IST

अम्बाला शहर, 3 जुलाई (हप्र)
हरियाणा में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने दिसंबर 2024 तक 47 पैसे प्रति यूनिट का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (एफएसएल) जारी रखने का फैसला लिया है। इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार से निर्णय को वापस लेने की मांग की है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक तरफ लोग महंगाई की मार से परेशान हैं ऊपर से फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट जारी रखकर बीजेपी सरकार आमजन को दोहरा झटका दे रही है।
उन्होंने कहा कि फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट जारी रखना जनता का शोषण है। बीजेपी सरकार ने ऐसा करके जनता पर महंगाई का और अधिक बोझ डाल दिया है। जैन ने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने जारी पत्र में कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों पर मौजूदा एफएसए 47 पैसे प्रति यूनिट दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर पार्टी इस विषय पर संज्ञान लेगी।

Advertisement

Advertisement