‘भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल, कांग्रेस का बढ़ रहा परिवार’
करनाल, 16 अगस्त (हप्र)
हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पूर्व विधायक सुमिता सिंह सेक्टर-13 में पहुंची। उनका अभय साहू के निवास स्थान पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। पूर्व विधायक सुमिता सिंह की मौजूदगी में अधिवक्ता अभय साहू लीगल सेल उपप्रेसिडेंट जजपा, संतोष कुमारी वाइस प्रेसिडेंट इनेलो ने अपने साथियों सहित अपनी पार्टियां छोड़कर कांग्रेस में आस्था व्यक्त की। नए सदस्यों को कांग्रेस का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। सुमिता सिंह ने कहा कि कांग्रेस का परिवार बढ़ रहा है और भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है। चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची है। सुमिता सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के कार्यकाल के 1ं0 साल में कांग्रेस के मुकाबले 5 गुणा कर्ज, चार गुना महंगाई, तीन गुना बेरोजगारी और दोगुना अपराध, भ्रष्टाचार बडा है। इस अवसर पर अधिवक्ता मुकेश चौधरी, अजय साहू, डॉ चंद्रमणि नारंग एक्स सरपंच, ओमप्रकाश,संदीप खन्ना, संजय कटारिया,अरुण चौधरी, विक्की आदि मौजूद रहे।