सोनीपत, 14 जनवरी (हप्र)मुख्यमंत्री नायब सैनी के नवनियुक्त ओएसडी विरेंद्र बढ़खालसा ने कहा कि भाजपा सरकार देश के महापुरूषों के सपनों को पूरा करने तथा देश की मूल संस्कृति को बचाने के लिए आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम इस सरकार का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी का व्यक्तित्व और व्यवहार, हरियाणा की राजनीति के लिए ऐतिहासिक क्षण है। मुख्यमंत्री के प्रति लोगों का कहना है कि हरियाणा में पहला ऐसा मुख्यमंत्री आया है जिसको कहीं भी हाथ पकडक़र रोक लो वो सभी की बात सहजता के साथ सुनते हैं और परेशानियों को दूर करने का कार्य तुरंत करता है।मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी के ओएसडी विरेंद्र सिंह का उनके पैतृक गांव बढख़ालसा पहुंचने पर ग्रामीणों व प्रदेश की विभिन्न खापों के प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचते ही ओएसडी ने गांव के बुजुर्गों के साथ भगवान श्री राम की तस्वीर पर पुष्पार्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने सभी खापों और ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार सब लोगों ने उन्हें आशीर्वाद और प्यार दिया है वो उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है इसलिए आज उपस्थित सभी खाप व ग्रामीण मिलकर संकल्प लें कि हम अपने पर्यावरण को बचाने के लिए कार्य करेंगे।इनकी रही मौजूदगीइस मौके पर राई से विधायक कृष्णा गहलावत, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक, जसपाल आंतिल, निशांत छौक्कर, नीरज आत्रेय, कुंडली नगरपालिका की चेयरपर्सन शिमला देवी, मनोज जैन, पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया व कुलदीप नांदल भी मौजूद रहे।