मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा सरकार ने ट्रॉमा सेंटर के लिए कदम नहीं उठाया : विजय प्रताप सिंह

08:30 AM Jan 22, 2025 IST
फरीदाबाद सिविल अस्पताल के बाहर दिए जा रहे धरने का समर्थन करते कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह। -हप्र

फरीदाबाद, 21 जनवरी (हप्र)
सिविल अस्पताल के बाहर फरीदाबाद रैफर मुक्त संघर्ष समिति के धरने ने आज 50वें दिन में प्रवेश किया। इस मौके पर समाजसेवी भारत भाटिया ने एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की। धरना स्थल पर कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और समिति की मांगों का समर्थन किया।
विजय प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर फरीदाबाद की जरूरत है, जिसे उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया था। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल ने वादा किया था कि तीसरी बार जीतने पर ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। ्उन्होंने कहा कि छांयसा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में 50 वेंटिलेटर, आईसीयू और डॉक्टरों के पद हैं, लेकिन सेवाएं शुरू नहीं की गईं। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द आईपीडी सेवाएं शुरू की जाएं और ट्रॉमा सेंटर बनाया जाए। संयोजक सतीश चोपड़ा ने कहा कि सिविल अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर और दवाओं की कमी है। आईसीयू 2 साल से बंद हैं, मॉनिटर और शॉक मशीन खराब हैं। जनता को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे लोग कर्ज में फंस रहे हैं।

Advertisement

Advertisement