मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास की बात कर बाधा डालती है भाजपा सरकार : सैलजा

07:28 AM Dec 16, 2024 IST

उकलाना मंडी, 15 दिसंबर (निस)
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार द्वारा अग्रोहा,फतेहाबाद को रेल लाइन से जोड़ने की योजना ठंडे बस्ते में डालने का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार विकास की बात तो करती है परंतु विकास नहीं करना चाहती, विकास कार्यों में बाधा डालती है। सांसद सैलजा ने कहा कि अगर अग्रोहा फतेहाबाद रेल लाइन से जुड़े तो क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होगा परंतु इस सरकार की नीयत ही नहीं कि विकास कार्य हों।
उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि आज किसान अपनी बात कहने के लिए भी आजाद नहीं, किसानों पर लाठीचार्ज आंसू गैस छोड़ी जा रही है तथा किसान की हालत खराब है परंतु सरकारी नुमाइंदा कोई उनका हाल-चाल पूछने नहीं पहुंच रहा। सरकार ने किसानों के साथ जो वादे किए थे उससे मुकर रही है। सैलजा ने उकलाना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे अमरीक सिंह की पत्नी सुरजीत कौर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement