मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा सरकार 10 साल में ग्रामीण हलके में नहीं दे पायी मूलभूत सुविधाएं : महिपाल सूबेदार

07:49 AM Aug 19, 2024 IST
पानीपत स्थित भावना चौक के पास मंदिर में कालोनियों के सम्मेलन को संबोधित करते कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार। -हप्र

पानीपत, 18 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के बाहरी कालोनी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सूबेदार ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 10 साल के कार्याकाल में पानीपत ग्रामीण हलके की कालोनियों की अनदेखी की है और मौजूदा सरकार 10 साल में भी कालोनियों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवा पाई जबकि कालोनियों में अधिकतर लोग फैक्टरियों व अन्य स्थानों पर मेहनत मजदूरी करने वाले रहते हैं। महिपाल सूबेदार रविवार को भावना चौक के पास शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित ग्रामीण हलके की कालोनियों के महा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार व उनकी टीम द्वारा किया गया।
सम्मेलन को राधेश्याम सैनी पूर्व सरपंच, सूबेदार प्रताप सिंह, माधव खन्ना, सत्येंद्र गामा, सुधीर शर्मा, मांगेराम कोरी, चंद्र श्याम शर्मा, बलवान शर्मा व नरेंद्र एडवोकेट ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सुंदरलाल पूर्व सरपंच, कृष्ण लाल नंबरदार, अशोक पूर्व सरपंच, राजबीर कादियान पूर्व सरपंच, सतेंद्र पूर्व ब्लाक समिति सदस्य, कमल जोगी पूर्व सरपंच, पूर्व पंच नंदकिशोर शर्मा, देवेंद्र चौहान, राजेश खन्ना, डीपी ग्रोवर, शमशेर वाल्मीकि सहित भारी संख्या में कालोनी वासी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement