For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ किया विश्वासघात : विनीत पुनिया

10:46 AM Jun 02, 2024 IST
भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ किया विश्वासघात   विनीत पुनिया
Advertisement

फतेहाबाद, 1 जून (हप्र)
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पुनिया ने प्रदेश की नौकरियों में सामाजिक-आर्थिक आधार पर आरक्षण को हाईकोर्ट द्वारा असंवैधानिक करार दिए जाने पर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में हरियाणा की भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ सिर्फ विश्वासघात किया है। हरियाणा सरकार की ग़लतियों की सजा युवा भुगत रहे हैं और हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। अब फिर से हजारों पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुश्किल से सरकारी नौकरियां निकाली जाती हैं फिर वह लगातार लटकती रहती हैं। कभी इन भर्तियों के पेपर लीक हो जाते हैं और कभी यह भर्तियां कोर्ट में जाकर रद्द हो जाती हैं।
डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि सरकार चाहती है कि भर्तियां लटकी रहें और युवा भटकते रहें। दर-दर की ठोकरें खाते हुए युवाओं की नौकरी के लिए उम्र ही निकल जाए और वह नौकरी के काबिल ही न रहें। सरकार की असली नीयत युवाओं को रोजगार देने की ही
नहीं हैं।
डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि ब प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। प्रदेश का युवा हताश और निराश हो चुका है। हर तीसरा ग्रेजुएट बेरोजगार है। सात लाख से ज्यादा युवा तो हताश और निराश होकर काम की तलाश ही छोड़ चुके हैं। प्रदेश में लगभग 25 लाख पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं। दो लाख पद सरकारी नौकरियों के खाली पड़े हुए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×