मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘भाजपा ने 4 लाख बच्चों का करवाया फर्जी दाखिला’

08:01 AM Jul 05, 2024 IST

महेंद्रगढ़, 4 जुलाई (हप्र)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में वार्ता कर शिक्षा घोटाले में सीबीआई की एफआईआर पर हरियाणा सरकार को घेरा। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव और रविंद्र सिंह मटरू मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता पिछले नौ दस साल से भाजपा की योजनाओं से तो त्रस्त है, लेकिन अब वो परतें खुलने लगी हैं जिससे पता चलता है कि भाजपा की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने शिक्षा घोटाले में एफआईआर दर्ज की है। उस एफआईआर का मकसद जितना जांच करना है उससे ज्यादा बीजेपी नेताओं को बचाना है।
भाजपा ने 2014 से 2016 तक दो साल में सरकारी स्कूलों में 4 लाख बच्चों का फर्जी दाखिला दिखाया गया। इन बच्चों के नाम पर वजीफे, मिड डे मील और वर्दी के करोड़ों रुपए गबन कर लिए। भाजपा के शीर्ष नेताओं और उस समय के शिक्षामंत्री के सह के बिना पूरे हरियाणा में इतना बड़ा फर्जी दाखिले का घोटाला संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पांच साल पहले 2019 में कहा था कि एसबीआई तीन महीने में जांच करके रिपोर्ट फाइल करे। लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज करने में पांच साल लगा दिए। क्योंकि भाजपा के बड़े नेताओं को बचाना था।

Advertisement

Advertisement