भाजपा ने महिला सुरक्षा को दी प्राथमिकता : महीपाल ढांडा
पानीपत, 16 सितंबर (वाप्र)
पानीपत ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं, क्योंकि उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए। भाजपा सरकार ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, सख्त कानून और योजनाओं के जरिए महिलाओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता प्रदान की।
महीपाल ढांडा सोमवार को सिवाह गांव के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सेक्टर 13-17 स्थित गुरूद्वारा गुरु अमरदास, जसबीर कॉलोनी स्थित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। महीपाल ढांडा ने कहा कि मोदी सरकार की आत्मनिर्भर भारत की क्रांतिकारी नीतियां किसानों को सशक्त बनाने, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने और प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति की दिशा में मजबूत कदम उठा रही हैं। इन नीतियों से देश की आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित हो रही है, जिससे भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है। इस मौके पर सिवाह गांव सरपंच रणदीप कादियान, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल, जयपाल, सतबीर, धर्मबीर, प्रेम, श्यामलाल, रणसिंह, पालेराम मौजूद थे।