भाजपा ने दस साल के शासन में किसानों को दिया दर्द : फौजी
भिवानी, 1 अगस्त (हप्र)
पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि भाजपा ने कभी जीएसटी, कभी खादों के रेट में बढ़ोतरी तो उसमें वजन कम करके, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का झूठा लालच देकर एक साल छह माह तक सड़कों पर किसानों को बैठाए रखा, इसके बावजूद उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि भाजपा किसानों का अनाज बड़े उद्योगपतियों को बेचना चाहती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने दस साल के शासन में किसानों को दर्द दिया है। फौजी तीन अगस्त को बवानीखेड़ा में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा की सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पदयात्रा में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने बृहस्पतिवार को गांव प्रेमनगर, जाटू लोहारी, मंढाणा, पुर, तालू, सिवाड़ा, भैणी, कुड़े, खेड़ी दौलतपुर, सिवाना, अलखपुरा, बड़सी गांव का दौरा किया। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बवानीखेड़ा हलके के अधिकांश गांवों में पीने का पानी नहीं है। फौजी ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेसराज में बवानीखेड़ा में महिला कॉलेज, मंडी, बस स्टैंड, स्वास्थ्य सुविधा, नए स्टेडियम, नए जलघर, नये बिजलीघर व युवाओं को रोजगार दिए, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद मेडिकल कॉलेज को प्रेमनगर से हटाकर भिवानी में तीन जगह पर स्थापित करवाकर जनता के साथ धोखा किया। आने वाला समय कांग्रेस का है। उन्होंने प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में सरकार बनने का दावा किया।