मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाजपा ने 10 सालों में दिए सिर्फ जुमले

07:56 AM Aug 24, 2024 IST
पंचकूला के नाडा गांव में जनसभा को संबोधित करतीं पूर्व मेयर उपिंद्र आहलूवालिया।- हप्र

पंचकूला, 23 अगस्त (हप्र)
पंचकूला विधानसभा के गांव नाडा में पूर्व मेयर उपिन्द्र कौर आहलूवालिया ने हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत जनसभा की और ग्रामीणों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। जनसभा में ग्रामीणों ने आहलूवालिया को गांव की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। उपिन्द्र आहलूवालिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से हल कराया जाएगा। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जनसभा में ब्लाक समिति के पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र आहलूवालिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। लोगों ने बताया कि उनके गांव में साफ-सफाई की समस्या, गलियों की मरम्मत, गांव में डिस्पेंसरी न होना और लोगों को दवाईइयां लेने के लिए शहर जाना की समस्याएं हैं। बेरोजगारी है। गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं है। गांव में खेल मैदान नहीं है। बीपीएल परिवारों को 100-100 गज प्लाट नहीं मिले।
आहलूवालिया ने कहा कि भाजपा सरकार 10 साल से लोगों को सिर्फ जुमला दे रही है। भाजपा ने अपने शासनकाल में जनता के हित में एक भी कार्य भी नहीं किया। भाजपा के शासन से हर वर्ग दुखी हो गया है। भाजपा ने किसानों के साथ भी भद्दा मजाक किया है। इस अवसर पर उनके साथ भारी संख्या में पंचकूला विधानसभा से कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement