For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा सत्ता में आने के बाद अपने वादे भूली : जैन

07:15 AM Jul 03, 2025 IST
भाजपा सत्ता में आने के बाद अपने वादे भूली   जैन
Advertisement

अम्बाला (हप्र) :

Advertisement

भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को एक के बाद एक महंगाई के झटके देकर उसकी कमर तोड़ने का काम कर रही है। बिजली बिलों में बढ़ोतरी के बाद अब बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल में रिकॉर्ड इजाफा करके लोगों के लिये नया आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के बाद अपने तमाम चुनावी वायदे भूलकर जनता से बदला ले रही है। बीपीएल परिवारों को 40 रुपये में मिलने वाला सरसों का तेल अब 100 रुपये में मिलेगा। सरकार के इस अनुचित फैसले से प्रदेश के 47 हजार बीपीएल परिवारों पर असर पड़ेगा। फरीदाबाद में एलिवेटेड फ्लाईओवर के लिए 8 हजार भवनों को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से नोटिस जारी करने की डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रोहित जैन ने कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने की बजाय उजाड़ने का काम कर रही है। जैन ने कहा कि अगर सरकार जबरन जनता के साथ ऐसे धक्का करेगी तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ऐसे जनविरोधी फैसलों का कड़ा विरोध करेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement