दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू न करने पर BJP ने AAP के खिलाफ दायर की रिट याचिका
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा)
Ayushman Bharat scheme: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के पार्टी सांसदों ने शहर में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू न करने के आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की है।
सचदेवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में, दिल्ली के लाखों पात्र लोगों को केंद्र की स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित करने के लिए ‘आप' और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। इससे पहले, केजरीवाल ने प्रेसवार्ता में इस मुद्दे को लेकर आरोप लगाया कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के अनुसार आयुष्मान भारत योजना घोटालों से भरी हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना को राष्ट्रीय राजधानी में लागू करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां उनकी पार्टी की सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त प्रदान की जाती हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह मेरी राय नहीं है, यह कैग का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना में कई घोटाले हैं। इस योजना के तहत इलाज तभी होगा जब मरीज अस्पताल में भर्ती होगा, लेकिन दिल्ली में अस्पताल में भर्ती होने को लेकर कोई शर्त नहीं है।''
दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं का उल्लेख करते हुए आप नेता ने आरोप लगाया, ‘‘पांच रुपये की दवा से लेकर एक करोड़ रुपये के ऑपरेशन तक सब कुछ मुफ्त है। अगर दिल्ली में दवा, जांच और इलाज सब मुफ्त है, तो यहां आयुष्मान भारत योजना की कोई जरूरत नहीं है। (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी को दिल्ली की योजना का अध्ययन करना चाहिए और इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए।''
दिल्ली तथा पश्चिम बंगाल में यह योजना लागू नहीं करने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों प्रदेशों की सरकारों की आलोचना की थी जिसे लेकर भाजपा और ‘आप' के बीच छीटाकशीं शुरू हो गयी है। सचदेवा ने दावा किया कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी।
उन्होंने अपने वादे से पलटने के लिए ‘आप' की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए अब कानूनी लड़ाई लड़ेगी कि इस योजना का लाभ दिल्ली में बुजुर्गों तथा अन्य पात्र लोगों को मिले।