ग्रामीण हलके में मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम रही भाजपा : जितेंद्र अहलावत
पानीपत, 10 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कांग्रेस मांगे हिसाब अभियान के तहत शनिवार को पानीपत ग्रामीण हलके की देशराज कालोनी का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की घोषणाओं एवं जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी।
कालोनी वासियों ने कांग्रेस नेता जितेंद्र अहलावत को समस्याओं से अवगत करवाया। जितेंद्र अहलावत ने कहा कि भाजपा सरकार 10 साल के कार्याकाल में ग्रामीण हलका के लोगों विशेषकर कालोनियों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी देने में नाकाम रही है। कालोनियों में विकास कार्य नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनीवासियों के लिये फैमिली व प्रॉपर्टी आईडी परेशानी का कारण बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है और जनता ने अभी से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। अहलावत ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्रामीण हलके की कालोनियों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी और विकास कार्य करवाये जाएंगे। उन्होंने कालोनी वासियों को कांग्रेस सरकार बनने पर अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का वादा किया गया। इस मौके पर मास्टर राजेश कुमार, आनद कुमार, मुकेश गोयल, राम सिंह, बलबीर सिंह, पावन कश्यप, अशोक कुमार, ओमपाल व सुभाष चंद मौजूद रहे।