आईजीएमसी में मरीज की मौत पर भड़की भाजपा
शिमला, 18 जनवरी (हप्र)
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में दवाई न मिलने के कारण एक कैंसर मरीज की मौत पर भाजपा ने भौहें चढ़ा ली हैं। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने शनिवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार को हिमाचल की जनता बारे कोई चिंता नहीं है और सरकार ने राज्य में व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था का पतन कर दिया है। सरकार की तरफ से जनता की जान की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के एक कैंसर रोगी की मौत के बाद मामला सीएम हेल्पलाइन में पहुंच गया है जिससे हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है। सीएम हेल्पलाइन को दी शिकायत में परिजनों ने इंजेक्शन न मिलने से रोगी की मौत होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा
कि यह प्रदेश सरकार के लिए शर्म की बात है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि कैंसर रोगी हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत था लेकिन अस्पताल में रोगी को इंजेक्शन नहीं मिला और रोगी की मौत हो गई।
रोगी की बेटी जाह्नवी शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पर इस संबंध में शिकायत की है। आरोप है कि हिमकेयर में पंजीकृत होने और उसमें राशि होने के बावजूद उसके पिता देवराज को इंजेक्शन नहीं मिला। जाह्नवी ने सीएम हेल्पलाइन पर इस कोताही के लिए जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
मृतक के परिवारजनों ने आरोप लगाया कि उनके पिता को आईजीएमसी के डॉक्टर ने 13 नवंबर को एक जरूरी इंजेक्शन लगवाने के लिए कहा था। आईजीएमसी प्रबंधन के बार-बार चक्कर काटने के बाद भी इंजेक्शन नहीं मिला। इंजेक्शन की कीमत करीब 50 हजार रुपये थी। परिवार की आर्थिक हालत इतनी अच्छी नहीं है कि वह इंजेक्शन खरीद पाए। लिहाजा 3 दिसंबर को उनके पिता की मौत हो गई।