For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा नहीं करती धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप : हरजीत गरेवाल

07:50 AM Mar 11, 2025 IST
भाजपा नहीं करती धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप   हरजीत गरेवाल
भाजपा नेता हरजीत सिंह गरेवाल।
Advertisement

समराला, 10 मार्च, (निस)
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने शिरोमणि अकाली दल द्वारा भाजपा और केंद्रीय एजेंसियों पर धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने के आरोपों पर कहा कि भाजपा कभी भी किसी के धार्मिक मामलों में दखल नहीं देती। उन्होंने कहा कि एक सिख होने के नाते वे कह रहे हैं कि गुरु साहिब और साहिबजादों ने पंथ की मर्यादा को बनाए रखने के लिए शहादतें दी और एक गौरवशाली इतिहास रचा, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने पंथ और पंजाब को बहुत नुकसान पहुंचाया है।
यहां जारी बयान में गरेवाल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल सिखों के अधिकारों का रक्षक और हितैषी होने का दावा करता है, लेकिन यह पूरी तरह झूठ है। पांच तख्तों में से श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को शिरोमणि कमेटी ने बादल परिवार के फायदे के लिए हटाया है। जत्थेदारों को किसके आदेश पर हटाया गया था, इसका जवाब शिरोमणि कमेटी ने नहीं दिया। एसजीपीसी ने सिर्फ एक परिवार को बचाने और उसे लाभ पहुंचाने के लिए काम किया है। भाजपा ने जत्थेदारों को हटाने या नियुक्त करने के लिए कभी नहीं कहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement