मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा के पास ऐसी कोई जेल नही जो हुड्डा काे कैद कर सके : दीपेंद्र

10:30 AM Oct 28, 2023 IST
रोहतक में शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -निस

रोहतक, 27 अक्तूबर (निस)
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गृहमंत्री अनिल विज के भूपेंद्र हुड्डा को लेकर दिए बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए सीधे तौर पर ऐलान कर दिया है कि भाजपा के पास ऐसी जेल ही नहीं बनी जो हुड्डा को कैद कर सके, उनकी आवाज ऐसे ही उठाती रहेगी। हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे होने पर गठबंधन सरकार से 9 सवाल पूछ कर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जवाब मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि 9 साल में प्रदेश कैसे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध, महंगाई और घोटालों का नंबर वन प्रदेश बन गया।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े नेता घोटाले करने में लगे हुए हैं और इन घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी घोटालों की चार्जशीट तैयार की जाएगी, मौजूदा सरकार में जांच तो होती है लेकिन उसकी रिपोर्ट को दबाकर रख दिया जाता है। शुक्रवार को दीपेंद्र हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस अवसर पर विधायक बीबी बत्रा, विधायक शकुंतला खटक, विधायक कुलदीप वत्स, इंदूराज नरवाल, पूर्व विधायक संत कुमार, प्रो विरेंद्र प्रमुख रुप से मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement