कांग्रेस की तरह स्वार्थ की राजनीति नहीं करती भाजपा
फतेहाबाद, 28 नवंबर (हप्र)
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बृहस्पतिवार को जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान की समीक्षा की। टोहाना व रतिया में बैठक के बाद वे फतेहाबाद पहुंचे।
भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 30 नवम्बर तक अपने टारगेट को पूरा कर हाई कमान को सौंपे रिपोर्ट। हर बूथ से 250 सदस्य बनाए जाएंगे। फतेहाबाद जिले में सदस्यता अभियान की स्थिति बहुत मजबूत है। कार्यकर्ता ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक नए सदस्य जोड़कर हमें पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है। भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी है, जिसके लिए राष्ट्र का हित सर्वोपरि है। भाजपा कांग्रेस की तरह स्वार्थ की राजनीति नहीं करती। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा, फतेहाबाद जिले से सदस्यता अभियान के पर्यवेक्षक पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री देवेन्द्र बबली, हरियाणा सरकार के चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढ़ा व जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य भी मौजूद रहे।
‘हेलीकॉप्टर खरीद पर कांग्रेस की सोच छोटी’
बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि तकनीकी रूप से कंडम हेलीकॉप्टर की जगह नया खरीदा गया है। हेलीकॉप्टर खरीद की फाइल चार साल से चल रही थी। कांग्रेस को तो इसके लिए प्रदेश सरकार को बधाई देनी चाहिए कि सरकार के पास नया साधन आ गया है जो किसी भी आपदा में किसी के भी काम आ सकता है। कांग्रेस की सोच बहुत छोटी है। कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा द्वारा आयुष्मान योजना में गरीब को लाभ न मिल पाने के बयान पर उन्होंने कहा कि सैलजा सम्मानित नेता है, मेरा उनसे आग्रह है कि ऐसे कम से कम दस नाम तो भेजे ताकि उन गरीब परिवारों को लाभ दिया जा सके।
रतिया में एडवोकेट पार्किंग शेड का अनावरण
रतिया (निस) : संसदीय निधि कोष के तहत कोर्ट परिसर में बने एडवोकेट पार्किंग शेड का बृहस्पतिवार को अनावरण किया गया। बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अनवारण कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली एवं पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल शामिल हुए। बार रूम में आयोजित कार्यक्रम में बार प्रधान देवेंद्र ग्रोवर ने वकीलों के लिए नए चैंबरों के निर्माण की मांग को प्रमुखता से रखा। समारोह में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने आश्वासन दिया कि उनका भरसक प्रयास है कि हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद, हांसपुर, नागपुर से होते हुए रतिया में रेल आए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि अधिवक्ताओं की राजनीति में अहम भागीदारी होती है और वह आमजन को न्याय दिलाने में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को एक मिस कॉल पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का भी आह्वान किया।