मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जात-पात की राजनीति करती है भाजपा : सुरजेवाला

10:18 AM Sep 11, 2024 IST
कैथल में रणदीप सुरजेवाला के साथ कांग्रेस में शामिल होते ग्रामीण। -हप्र

कैथल, 10 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 साल में कैथल को बदहाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। यही कारण है कि हर दिन भाजपा, जजपा व इनेलो से हजारों साथी कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सुरजेवाला ने गांव नौच, बलवंती, उझाना, कुलतारण, पट्टी अफगान, बाबालदाना, पाडला पहुंचे। प्रत्येक गांव से 36 बिरादरी के परिवारों ने सुरजेवाला को समर्थन देते हुए कांग्रेस में अपनी आस्था व्यक्त की। सुरजेवाला ने सभी का कांग्रेस में स्वागत किया व पूरा मान सम्मान देने का वादा किया। सुरजेवाला ने गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने 10 साल में कैथल को हाशिए पर डाल दिया है। भाजपा ने छत्तीस बिरादरी के भाईचारे को खराब करने की कोशिश की है। भाजपा के नेता जात पात की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि जो जात की बात करेगा वो आपके काम नहीं करेगा। इसलिए मैं सिर्फ काम की वोट मांगने आया हूं। जिस तरह से हमने 10 साल कैथल शहर को एक मंदिर की तरह सजाया व संवारा, भाजपा ने 10 साल में शहर की दुर्गति करके रख दी है। टूटी सड़कें, बंद पड़े सीवरेज, गंदगी के ढेर, जो काम छोड़कर गया उसमें भाजपा ने एक फूटी कौड़ी नहीं लगाई। कैथल में सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर काम के नाम पर इलाके की सुंदरता को बनाने के लिए कांग्रेस का साथ दें।

Advertisement

Advertisement