लखपति दीदी महासम्मेलन गीतों पर जमकर नाचीं भाजपा जिलाध्यक्ष
चरखी दादरी (हप्र)
लखपति दीदी महासम्मेलन के दौरान दादरी के लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की जिला अध्यक्ष डा. किरण कलकल ने अन्य महिलाओं के साथ जमकर गानों की धुन पर डांस किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल का महिलाओं ने लाइव संबोधन भी सुना। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
दादरी के लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी मनदीप कौर ने की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम मनोहर लाल का महिलाओं ले लाइव संबोधन सुना और महिलाओं को अात्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल ने स्टेज पर महिलाओं संग जमकर डांस किया और सरकार की उपलब्धियों बारे महिलाओं को अवगत करवाया। इस अवसर पर एडीसी डाॅ. जयेंद्र छिल्लर, सीईओ प्रदीप कौशिक, बबीता फोगाट इत्यादि उपस्थित रहे। वहीं बाढड़ा कस्बे में भी आयोजित महासम्मेलन में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी मुख्यातिथि रहे।