मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता की आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी भाजपा

10:45 AM Oct 28, 2023 IST

करनाल, 27 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य राजेंद्र बल्ला ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में बेरोजगारी और घोटालों के 9 साल पूरे कर लिये हैं, जबकि उसकी सहयोगी जजपा ने अपने चुनावी वादों को रद्दी की टोकरी में डालकर 4 साल में भ्रष्टाचार के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भाजपा 9 साल बाद भी जनता की आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई है। इस गठबंधन सरकार ने प्रदेश का हर व्यक्ति परेशान है।
राजेंद्र बल्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार से कोई भी वर्ग खुश नहीं है। कर्मचारी, किसान, छात्र, शिक्षक, बुजुर्ग, महिलाओं समेत प्रदेश में किसी को भी इनके कामों पर नाज नहीं है। कहीं स्कूल बंद किए जा रहे हैं तो कहीं स्कूलों को शिक्षकों से खाली किया जा रहा है। बुजुर्गों व महिलाओं की पेंशन किसी न किसी बहाने से काटी जा रही है। जजपा ने पेंशन बढ़ोतरी का जो वादा किया था, वह आज तक पूरा नहीं हो पाया है। रोजगार के नाम पर युवाओं को बरगलाया जा रहा है। जिस तरह के बेरोजगारी भत्ते का वादा किया था, उसे पूरा ही नहीं किया गया। राजेंद्र बल्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जजपा के पास जो भी विभाग हैं, उनमें कोई भी ऐसा नहीं बचा, जिसमें घोटालों को अंजाम न दिया गया हो।
उन्होंने कहा कि इनका ध्यान जनता के कल्याण की ओर न रहकर सिर्फ और सिर्फ घोटालों की तरफ रहा है। इसलिए इनके पास गिनाने को कुछ नहीं है। प्रदेश के लोग भाजपा-जजपा से आजिज आ चुके हैं और आने वाले चुनाव में इन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे।

Advertisement

Advertisement