मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगर निगमों का प्रतिनिधि सम्मेलन बुलाकर भाजपा ने किया अच्छा काम : जयभगवान शर्मा

08:57 AM Jul 08, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 7 जुलाई (हप्र)
भाजपा ने पहली बार लोकसभा और विधानसभा की तर्ज पर नगर निगमों के प्रतिनिधि सम्मेलन बुलाकर एक नई शुरुआत की है।
इस प्रकार के आयोजन निरंतर देशभर में होने चाहिए इसके लिए ऑनलाइन माध्यमों का भी सहारा लेना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें और अपने शहरों का स्वरूप बदल सके।
ये विचार पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का चुनाव लड़ चुके और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने अपने आवास पर हलके के लोगों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा की तरह ही शहरी स्थानीय निकायों में भी हाउस के सैशन होने चाहिए।
इससे निष्पक्ष तौर पर काम करने की सहमति बनेगी। उन्होंने शहरी निकायों को आगे बढ़ाने की प्ररेणा दी।
उन्होंने आंकड़ों के हिसाब से बताया कि वर्ष 1970 में 20 प्रतिशत शहरीकरण था, लेकिन आज 36 प्रतिशत शहरीकरण हो चुका है, जो कि 2047 मेंं 50 प्रतिशत हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement