अकाली दल से गठजोड़ की बात भाजपा ने नकारी
चंडीगढ़/संगरूर, 6 जुलाई (निस)
अकाली दल और भाजपा के एक बार फिर से साथ आने और हरसिमरत कौर बादल को केंद्र में मंत्री बनाए जाने की चर्चाओं पर बृहस्पतिवार को उस समय विराम लग गया, जब भाजपा की सीनियर लीडरशिप ने पंजाब में अकाली दल के साथ फिलहाल किसी भी गठजोड़ से इनकार कर दिया।
उधर, अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी साफ कहा कि हमारा गठबंधन बसपा से है। भाजपा से गठजोड़ की अभी कोई बात ही नहीं है।
एक प्रेस कान्फ्रेंस में भाजपा के विजय रुपाणी, मनजिंदर सिंह सिरसा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने साफ कहा कि 2024 में भाजपा सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसके बाद भी 117 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा खुद को तैयार कर रही है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब में भाजपा को किसी के साथ गठजोड़ नहीं करना चाहिए। सीधा लोगों तक पहुंचना चाहिए।
इस बीच, सुखबीर बादल ने बसपा से गठबंधन की बात कहते हुए साफ किया कि भाजपा से दोबारा गठबंधन की अभी कोई चर्चा नहीं है।’ इस संबंध में बृहस्पतिवार को आयोजित एक बैठक में उन्होंने कहा, ‘यह हमारी नियमित बैठक है। आज हमारी चर्चा पंजाब में वैट को लेकर हो रही घटनाओं पर है।’