भाजपा ने 12 निवर्तमान पार्षदों के टिकट काटे, कांडा समर्थक कमल के चिन्ह पर लड़ेंगे चुनाव
आनंद भार्गव/हप्र
सिरसा, 16 फरवरी
निकाय चुनाव की कड़ी में सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन व 32 वार्डों के पार्षदों के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। भाजपा ने इस चुनाव में सबसे पहले शहर के 32 वार्डों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है, साथ ही 12 निर्वतमान पार्षदों के टिकट काट दिये हैं। चर्चाएं हैं कि अब ये पार्षद आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे। उधर, विधायक गोकुल सेतिया भी अपनी समर्थक जसविंदर कौर को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे हैं, जिसके चलते सिरसा के कांग्रेस नेता भी ‘बड़ा खेला’ कर सकते हैं।
भाजपा ने काटे 12 पार्षदों के टिकट
सिरसा नगर परिषद चुनाव में भाजपा ने सबसे पहले 32 वार्डों से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। भाजपा द्वारा इस सूची में 12 निवर्तमान पार्षदों के टिकट काटे हैं। उधर, भाजपा व कांडा की नजदीकियों के कारण भाजपा के कुछ नेता भी नाराज हैं। इस चुनाव में सभी पार्षद भाजपा के कमल के फूल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे तथा हलोपा का चुनाव चिन्ह नहीं होगा। उधर, इनेलो की चुप्पी नया गुल खिला सकती है।
चेयरमैन के लिए अभी तक नहीं आया कोई नामांकन
अभी तक सिरसा नगर परिषद के लिए चेयरमैन पद के लिए कोई नामांकन नहीं आया है, जबकि वार्ड पार्षदों के लिए 12 नामांकन आए हैं। इस चुनाव में जहां भाजपा व हलोपा मिलकर चुनाव लड़ रही हैं तथा उन्होंने शांति स्वरूप को चेयरमैन पद के लिए मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने सिरसा नगर परिषद की वर्ष 1995 से 2000 तक प्रधान रह चुकी सुखविंद्र कौर गिल की बेटी जसविंदर कौर को उतारा है। जजपा ने लक्की चौधरी को जबकि आम आदमी पार्टी ने कविता नागर कीे मैदान में उतारा है। इनेलो ने अभी तक अपने चेयरमैन प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।
भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी को नामांकन भरवाने आ सकते हैं सीएम
मुख्यमंत्री नायब सैनी सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन व वार्ड पार्षदों के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जमा करवाने के लिए सिरसा आ सकते हैं। चर्चाएं है कि मुख्यमंत्री तारा बाबा कुटिया में आएंगे। कुटिया में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा शिवपुराण कथा करने के लिए आ रहे हैं। यहां वर्णनीय है कि विधानसभा चुनाव के समय बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री कथा करने आए थे। अपने समर्थक को चेयरमैन की टिकट दिलवाने में सफल रहे विधायक सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन पद को लेकर कांग्रेस ने विधायक गोकुल सेतिया समर्थित जसविंद्र कौर को मैदान में उतारा है। हालांकि चुनाव जीतने के बाद विधायक गोकुल सेतिया ने कुछ कांग्रेस नेताओं को छोड़कर अन्यों से दूरी बना रखी है और कई बड़े नेताओं के खिलाफ खुलकर भी बोल रहे हैं। चेयरमैन को लेकर कांग्रेस नेताओं ने खूब जोर लगाया था परंतु ऐन मौके पर गोकुल सेतिया मैदान मार गए। सांसद कुमारी सैलजा तथा विधायक गोकुल सेतिया के बाद कांग्रेस चाहेगी कि सिरसा नगर परिषद पर भी उसका कब्जा हो।