भाजपा ने तीसरी बार जीत हासिल कर रचा इतिहास : योगेंद्र राणा
करनाल, 16 दिसंबर (हप्र)
असंध विधानसभा से विधायक योगेंद्र राणा ने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव बहलोलपुर, बालू, बुढ़नपुर वीरान, हथलाना, डेरा पिंडौरिया, चौगामा, मर्दानखेड़ी और थल गांव का दौरा किया और लोगों के बीच पहुंचकर ग्रामवासियों द्वारा विधानसभा चुनाव में दिए मतदान रूपी आशीर्वाद के लिए आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने गांव हथलाना में लगभग 70 लाख रुपये की लागत से तैयार रॉयल पैलेस का उद्घाटन कर ग्रामवासियों को समर्पित किया। विधायक योगेंद्र राणा ने सभी क्षेत्रवासियों का लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दिए अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार तीसरी बार प्रदेश में बहुमत हासिल कर इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 26 दिसंबर को नयी अनाज मंडी असंध में आयेंगे। उन्होंने सभी को इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर बहलोलपुर सरपंच अंग्रेज सिंह, डॉ. अमनदीप, अमनदीप, सुरेश चौधरी, सतपाल जैन, सुशील गौतम, राहुल, सुशील शर्मा, ईश्वर शर्मा, रमेश मंजूरा, बब्बू मंजूरा, सरपंच बालू सुशील, बुढ़नपुर वीरान सरपंच सतीश, हथलाना सरपंच ईश्वर सिंह, इंद्रजीत सिंह, नफे सिंह, ऋतिक हथलाना सहित अन्य मौजूद रहे।