भाजपा का बागियों पर चला चाबुक
शिमला, 17 मई(हप्र)
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 6 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में बागी हुए भाजपा के दो नेताओं पर पार्टी ने अनुशासन का चाबुक चला दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आज लाहौल स्पीति से पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा और धर्मशाला से पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश चौधरी को अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा की। बिंदल ने कहा कि इन दोनों ही नेताओं ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरकर पार्टी का अनुशासन तोड़ा है। ऐसे में इनका पार्टी में बने रहना ठीक नहीं है।
गौरतलब है कि लाहौल स्पीति से डॉक्टर रामलाल मारकंडा और धर्मशाला से राकेश चौधरी भाजपा के टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस छोड़कर आए रवि ठाकुर और सुधीर शर्मा को उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। यह दोनों ही नेता पहले इन दोनों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर जीते थे लेकिन राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान करने और इसके बाद पार्टी व्हिप की उल्लंघना करने पर कांग्रेस की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष ने इन दो पूर्व विधायकों सहित कांग्रेस के 6 विधायकों को विधानसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिया था। इस कारण प्रदेश में 6 विधानसभा सीटें खाली हो गई थी जिन पर पहली जून को उपचुनाव होना है।