अदाणी मुद्दा उठा रही कांग्रेस को भाजपा ने सोरोस पर घेरा
नयी दिल्ली, 9 दिसंबर (एजेंसी)
राज्यसभा में सोमवार को सत्ता पक्ष एवं विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर भारी हंगामा किया, जिसके कारण उच्च सदन की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। सत्तारूढ़ राजग के सदस्यों ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर विदेशी संगठनों के माध्यम से देश की सरकार तथा अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने अदाणी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोकसभा में भी हंगामा होता रहा।
राज्यसभा में भाजपा के सदस्य राधामोहन दास अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग बहुराष्ट्रीय कंपनियों और अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस की मदद से अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के एजेंट बनकर इस देश में विखंडन पैदा करना चाहते हैं।
मुखौटे लगाकर प्रदर्शन : कांग्रेस, द्रमुक, शिवसेना (यूबीटी), राजद और कुछ अन्य दलों के सांसदों ने अडाणी मुद्दे को लेकर संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए। कांग्रेस सांसद शिवाजी कलगे ने मोदी और मणिकम टैगोर ने उद्योगपति गौतम अदाणी का मुखौटा पहन रखा था। राहुल गांधी ने मुखौटा पहने दोनों सांसदों से प्रतीकात्मक रूप से सवाल-जवाब किए। उन्होंने दोनों का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘यह पुराना और खास रिश्ता है।’ तृणमूल कांग्रेस, सपा और आप इस विरोध प्रदर्शन से दूर रहीं।
धनखड़ को हटाने के लिए प्रस्ताव पर विचार : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर पक्षपात का आरोप लगा रहे कई विपक्षी दल उन्हें उपराष्ट्रपति पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नोटिस देने के लिए अगस्त में ही जरूरी संख्या में हस्ताक्षर ले लिए गये थे, सोमवार को विपक्ष ने इस पर आगे बढ़ने का फैसला किया।