For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जनता के गुमराह करने के लिए बदला भाजपा ने चेहरा : दीपेन्द्र हुड्डा

11:25 AM May 08, 2024 IST
जनता के गुमराह करने के लिए बदला भाजपा ने चेहरा   दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर के बेरी हलके में मंगलवार को चुनावी सभा के दौरान लोगों के बीच राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा। साथ हैं विधायक डॉ.रघुबीर सिंह कादयान।-हप्र
Advertisement

झज्जर, 7 मई (हप्र)
हरियाणा में भाजपा सरकार से भारी नाराजगी को देखकर चुनाव के ठीक पहले भाजपा ने जनता को गुमराह करने के लिए सरकार का चेहरा बदल दिया। मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, मंत्री बदल दिए। कई जगह सांसदों के टिकट काट दिए लेकिन चेहरा बदलने से काम नहीं चलेगा जनता ने पूरी सरकार बदलने का मन बना लिया है। यह बात सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बेरी विस क्षेत्र के गांव दहकोरा,रोहद,आसंडा सहित कई गांवों में चुनावी दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश को विकास की पटरी से ही उतार दिया और लोगों को खराब कानून व्यवस्था, दूषित पानी, जर्जर सड़कें कुशासन के हवाले कर दिया। 10 साल में इलाके में कोई बड़ी विकास परियोजना नहीं आई बल्कि उनके द्वारा मंजूर कराई गई परियोजनाएं हरियाणा से बाहर दूसरे प्रदेशों में भेज दी गई। कांग्रेस सरकार के समय 4 साल में हरियाणा के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा गया। लेकिन पिछले 10 साल में साखौल गांव में उनके द्वारा बनवाया गया मेट्रो का आखिरी खंबा वहीं का वहीं खड़ा है एक इंच भी आगे नहीं बढ़ा। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 तक विकास कर रहे हरियाणा को विनाश के रास्ते पर लाने के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। इस दौरान विधायक डॉ. रघुबीर कादयान साथ रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की बड़ी माता-बहन को साल में 1 लाख रुपये देंगे। फौज की अग्निपथ योजना खत्म करेंगे और पहले की तरह पक्की भर्ती शुरु करेंगे। इसके अलावा पहले से भर्ती अग्निवीरों को पक्का करायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगारी का संकट कम करने के लिए कांग्रेस सरकार बनने पर केंद्र में 30 लाख तो हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा युवाओं को खाली पड़े सरकारी पदों पर समयबद्ध पक्की भर्ती करेंगे। किसानों को एमएसपी की गारंटी और कर्ज से मुक्ति दी जाएगी। प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम और बुजुर्गों को 6 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। प्रदेश में 300 युनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देना भी कांग्रेस का संकल्प है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सांसद शायद देश के पहले ऐसे सांसद होंगे जो 5 साल में क्षेत्र में एक दौरा करने तक नहीं आये। 5 साल में न कोई काम किये न क्षेत्र के लोगों की कोई सुध ली। उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए काम गिनाते हुए बताया कि अपने कार्यकाल में झज्जर, बादली, बहादुरगढ़, महम, कोसली, रोहतक, कलानौर, सांपला समेत 17 शहरों में बाइपास बनवाये लेकिन 10 साल में भाजपा सरकार 4 मंजूरशुदा बाइपास भी नहीं बनवा पायी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×