कांग्रेस के किसी नेता की आवाज़ दबा नहीं सकती भाजपा : सिद्धू
चंडीगढ़, 11 मार्च (निस)
पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी महासचिव भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का उदाहरण बताया और कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है। सिद्धू ने कहा कि भूपेश बघेल कांग्रेस के मज़बूत नेता हैं, जिन्होंने पहले भी ऐसी लड़ाइयां लड़ी हैं। भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने और उनकी छवि खराब करने के लिए कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को पंजाब में कोई जनसमर्थन नहीं मिल रहा, इसलिए वह कांग्रेस को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। सिद्धू ने आरोप लगाया कि भाजपा देश के असली मुद्दों—बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक संकट से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है।