For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भितरघात के आरोप से भाजपा प्रत्याशी का यूटर्न!

07:22 AM May 31, 2024 IST
भितरघात के आरोप से भाजपा प्रत्याशी का यूटर्न
Advertisement

सफीदों, 30 मई (निस)
लोकसभा चुनाव में सोनीपत सीट के भाजपा प्रत्याशी की वह वीडियो क्षेत्र भर में वायरल हो रही है जिसमें वे अपनी ही पार्टी के लोगों पर भितरघात का आरोप लगा रहे हैं। प्रत्याशी ने इसमें कहा कि सांसद, विधायक व पदाधिकारी इसमें शामिल हैं। वीडियो में उन्होंने दावा किया कि उनके पास ऐसी ऑडियो व वीडियो है जो किन्हीं पत्रकारों ने उन्हें दी हैं। इधर, बीती रात यहां हरियाणा गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रत्याशी चर्चित वीडियो के अपने बयान से एक तरह से पलट गए। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी कोई वीडियो या ऑडियो नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी पत्रकार ने ऐसी एक ऑडियो उन्हें सुनाई थी जिसे उन्होंने अपने फोन में नहीं लिया। कोई कार्यकर्ता उन्हें यदि ऐसी कोई ऑडियो या वीडियो देगा तो उसे वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने रखेंगे फिर उस पर समीक्षा होगी।
इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के साथ भितरघात हुआ या नहीं, क्षेत्र में इसे लेकर चर्चाओं का दौर है। कोई ताश खेलने वाली टोली हो या हुक्का गुड़गुड़ाने वाले लोग या फिर किसी विवाह शादी के मेजबान-मेहमान, उनकी चर्चा का एक हिस्सा यह बयान जरूर होता है। लोग यह भी कहते हैं कि भितरघात नहीं, समर्थन या विरोध तो खुलकर होना चाहिए। इस मुद्दे के साथ हो रही चुनावी चर्चाओं में लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि एक राजनीतिक दल के अमले ने विरोधी दल के उम्मीदवार के पक्ष में किसी गांव में ‘छूट’ कैसे दे दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×