मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अपनी जमानत बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं भाजपा उम्मीदवार : चिरंजीव राव

10:41 AM Sep 12, 2024 IST
रेवाड़ी हलके के सरपंच चिरंजीव राव को समर्थन देते हुए। हप्र

रेवाड़ी, 11 सितंबर (हप्र)
रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के पंच-सरपंचों ने रेवाड़ी के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव को समर्थन दिया। इनमें देवेंद्र सरपंच कालाका, चंद्रकांत सरपंच बेरियावास, मनोज सरपंच सहबाजपुर खालसा, आजाद सिंह सरपंच जाट सायरवास, पवन कुमार काठूवास, विक्रम सरपंच माजरा गुरदास, विजेंद्र सरपंच पैदयावास, सुनील सरंपच कोनसीवास, अनिल सरपंच गोकलपुर, रामगढ़ के आनंदपाल पंच व अनूप यादव पंच शामिल हैं। चिरंजीव राव ने इस अवसर पर कहा कि एक तरफ जहां भाजपा का कुनबा घटता जा रहा है, वहीं कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है। इससे साफ पता चलता है कि लोग कांग्रेस में आस्था जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
चिरंजीव राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में रेवाड़ी में खूब कार्य हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे झूठी पार्टी है। वह कभी कहती थी कि कांग्रेस मुक्त भारत करेंगे तो कभी 75 पार का नारा देते थे। लेकिन आज भाजपा उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। राव ने कहा पिछले 5 साल उन्होंने क्षेत्र के हर मुद्दों को उठाया, जबकि भाजपा के मंत्री व विधायक चुप्पी साधे रहे। उन्होंने कहा कि मोदी लहर में भी जनता ने उन्हें विधानसभा में भेेजा था। इस बार तो भाजपा विरोधी लहर चल रही है और सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज कर वे विधानसभा में पहुंचेंगे।

Advertisement

Advertisement