मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा की उम्मीदवार ने सोहना परिषद चेयरपर्सन पद का चुनाव फर्जी सर्टिफिकेट पर लड़ा, हो कार्रवाई

02:05 PM Aug 03, 2022 IST

विवेक बंसल/निस

Advertisement

गुरुग्राम, 2 अगस्त

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत नहीं होती तो भाजपा की सोहना नगर परिषद चेयपर्सन पद की उम्मीदवार अंजू बाला चुनाव ही नहीं लड़ पाती। प्रशासन की लापरवाही से एक ऐसे उम्मीदवार को चुनाव लड़वाया गया, जिसका आठवीं का सर्टिफिकेट फर्जी है। हद तो तब हो गई, जब प्रशासन ने एतराज करने के बाद भी सुनवाई नहीं की। जिस कारण आम आदमी को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

Advertisement

ढांडा ने कहा कि हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही सोहना चेयरपर्सन की शपथ पर रोक लगी और प्रशासन को जांच का आदेश मिला। उन्होंने बताया कि भाजपा चेयरपर्सन उम्मीदवार का आठवीं का सर्टिफिकेट फर्जी है। इसकी पुष्टि राजस्थान के संबंधित स्कूल द्वारा एफआईआर करवाने से हो गई है। वहीं संबंधित भाजपा चेयरपर्सन उम्मीदवार का जो असली आठवीं का सर्टिफिकेट है, उसमें वो फेल हैं। ढांडा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद प्रशासन का ढीला रवैया है। जानबूझकर अंजू बाला को समय दिया जा रहा है। हालांकि जांच पूरी होने तक शपथ पर रोक लगी है, लेकिन प्रशासन कोई भी कार्रवाई करने में टालमटोल कर रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास तमाम दस्तावेज मौजूद हैं और उनके आधार पर प्रशासन कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि क्यों समय व्यर्थ करके गुमराह किया जा रहा है। आप नेता ने कहा कि बुधवार को फिर जिला प्रशासन ने अंजू बाला को बुलाया है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़, सह संगठन मंत्री धर्मेंद्र खटाना, दक्षिणी जोन संयोजक वीर सिंह सरपंच, जिला अध्यक्ष मुकेश कोच डागर, सोहना के चेयरपर्सन उम्मीदवार ललिता, डॉ. सारिका वर्मा, युवा उपाध्यक्ष धीरज यादव, अनिल कुकरेजा, पूर्व पार्षद राजीव यादव, राजीव कौशिक, अनुराधा शर्मा, सुशीला कटारिया, अंजली राई, मनजीत जैलदार, लखपत कटारिया और आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
‘भाजपाउम्मीदवारकार्रवाईचुनावचेयरपर्सनपरिषदफर्जीसर्टिफिकेटसोहना