मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा ने लोगों का विश्वास तोड़ा : रमन त्यागी

07:52 AM Jul 19, 2023 IST
यमुनानगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन रमन त्यागी लोगों से बातचीत करते हुए। -हप-

यमुनानगर, 18 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन रमन त्यागी ने शहर यमुनानगर के प्रोफेसर कॉलोनी में एक मीटिंग का आयोजन किया।
मीटिंग में रमन त्यागी ने नगर निगम की झूठी व भ्रष्टाचारपूर्ण कार्रवाई का जिक्र करते हुए लोगों से कहा कि भाजपा ने लोगों के विश्वास को तोड़ा है। वोट लेकर सरकार बनाने के बाद लोगों से झूठ बोलना और उनको परेशान करना सबसे बड़ा धोखा है।
आज यमुनानगर के लोग मारे-मारे घूम रहे हैं। न सड़कों का काम होता है, न नालियों का, शहर में अब तक पानी नहीं सूखा तथा कुछ सड़के तो जैसे रादौर रोड और वर्कशॉप रोड पिछले 9 साल से टूटी पड़ी हैं। बार-बार ठीक करवाने के आश्वासन दिए जाते हैं, लेकिन सरकार की टेंडर प्रक्रिया बार-बार फेल हो जाती है।
त्यागी ने कहा कि अब वक्त आ गया है इस निकम्मी सरकार को बदलने का और फिर से भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने का।
इस मौके पर मिठाई लाल, पूर्व एमसी रामाशंकर, शहनवाज, अनिल उपाध्याय, अमीचंद, प्रेमचंद उपाध्याय, विजयपाल, दलबीर सिंह, गुलशेर खान, विकास वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘भाजपा‘लोगों‘विश्वास’,तोड़ात्यागी