विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस ब्राह्मणों को दे 20-20 टिकटें : सतीश शर्मा डाहर
पानीपत, 23 अगस्त (हप्र)
ब्राह्मण सभा के पानीपत के जिला प्रधान सतीश शर्मा डाहर को हाल ही में ब्राह्मण सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। संजय कालोनी स्थित परशुराम धर्मशाला में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें पानीपत जिले के ब्राह्मण समाज के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने सतीश शर्मा डाहर का फूलमालाओं, पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। सतीश शर्मा डाहर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा प्रदेश में प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा पिछले कुछ अर्से से ब्राह्मण समाज को वह सम्मान नहीं मिल रहा, जिसका कि वह हकदार है। ब्राहमण समाज की पहले के मुकाबले अब राजनीतिक रूप से भागेदारी कम होती जा रही है। हरियाणा में एक अक्तूबर को होने वाले चुनाव को लेकर उनकी मांग है कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस व भाजपा ब्राह्मण समाज को इस बार विधानसभा की 20-20 टिकटें दें।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र हल्दाना, सतनारायण छदिया सरपंच, पूर्व पार्षद पति जसमेर शर्मा, सुशील कुमार कौशिक, सतीश कुमार, विरेंद्र अत्री, रामनिवास गवालड़ा, रमेश शास्त्री, ईश्वर शर्मा, मोहन शर्मा, रामफल शर्मा व अजमेर आदि मौजूद रहे।