मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिट्टू की पंजाब सरकार से धुंध से निपटने के लिए केंद्र से संवाद की अपील

07:12 AM Nov 13, 2024 IST

लुधियाना, 12 नवंबर (निस)
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की है कि वे पार्टी मतभेदों को अलग रखकर केंद्र सरकार से बातचीत करें और क्षेत्र में बढ़ती धुंध की समस्या से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करें।
बिट्टू ने इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि भारी धुंध के कारण देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जो लुधियाना में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में अंतर्राष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आ रहे थे, हलवारा हवाई अड्डे पर उतरने में असमर्थ रहे। बिट्टू ने कहा कि किसानों ने अपनी भूमिका निभाई है, लेकिन अब यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह बिगड़ती वायु गुणवत्ता के प्रभावों को कम करने के लिए प्रभावी उपाय लागू करें, ताकि राज्य में स्वास्थ्य और दैनिक जीवन पर इसके दुष्प्रभावों को नियंत्रित किया जा सके।

Advertisement

Advertisement