मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिश्नोई गैंग के गुर्गे राहुल को एनआईए ने किया गिरफ्तार

07:26 AM May 24, 2025 IST

नयी दिल्ली, 23 मई (ट्रिन्यू)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जिसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे के लिए फर्जी पासपोर्ट की व्यवस्था की थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल सरकार के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर गिरोह के पासपोर्ट मॉड्यूल का प्रभारी था। वह बिश्नोई नेटवर्क से जुड़े अपराधियों के लिए जाली यात्रा दस्तावेजों की व्यवस्था करने में अहम भूमिका निभाता था। नयी दिल्ली के पटियाला हाउस में एजेंसी की विशेष अदालत ने उसे एनआईए की हिरासत में भेज दिया। एनआईए के अनुसार, राहुल ने नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल करके गिरोह के कई हाई-प्रोफाइल सदस्यों को भागने में मदद की थी। इनमें सचिन थापन, जिसे सचिन थापन बिश्नोई के नाम से भी जाना जाता है, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 2022 में हुई हत्या का मुख्य आरोपी है। थापन कथित तौर पर सरकार द्वारा व्यवस्थित दस्तावेजों का उपयोग करके देश से भाग गया था। यह गिरफ्तारी गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद अगस्त 2022 में दर्ज एक मामले में चल रही जांच का हिस्सा है। यह मामला आपराधिक गिरोहों द्वारा धन जुटाने, युवाओं की भर्ती करने व भारत और विदेशों में हिंसक और आपराधिक कार्रवाइ को अंजाम देने की व्यापक साजिश पर केंद्रित है। एनआईए ने कहा कि राहुल से पूछताछ में फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी उन लॉजिस्टिक सपोर्ट सिस्टम को खत्म करने के अपने प्रयासों को तेज कर रही है जो वांछित अपराधियों को अंतर्राष्ट्रीय चैनलों के माध्यम से न्याय से बचने की अनुमति देते हैं।

Advertisement

Advertisement