मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bishnoi Gang Shooter Arrested बिश्नोई गिरोह का 'टारगेट किलिंग मॉड्यूल' ध्वस्त, पंजाब में अहम शूटर गिरफ्तार

01:14 PM Jul 08, 2025 IST

चंडीगढ़, 8 जुलाई  (एजेंसी)
पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सक्रिय और खतरनाक सदस्य हिमांशु सूद को गिरफ्तार कर एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है। आरोपी पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा का रहने वाला है और दुबई में बैठे गैंग के ऑपरेटर नमित शर्मा के निर्देशों पर काम कर रहा था।

Advertisement

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि हिमांशु हाल ही में हरिद्वार में एक होटल मालिक पर फायरिंग की वारदात में शामिल था। उसे मध्यप्रदेश और कपूरथला में दो और व्यक्तियों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से तीन पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

डीजीपी ने बताया, “खुफिया जानकारी और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने इस टारगेट किलिंग मॉड्यूल को समय रहते ध्वस्त कर दिया। इससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर मंडरा रहा एक बड़ा खतरा टल गया है।”

Advertisement

गौरतलब है कि आरोपी नमित शर्मा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है और विदेश में बैठकर गिरोह की गतिविधियों को संचालित करता है। पुलिस को शक है कि हिमांशु के साथ जुड़े कुछ और शूटर पंजाब और उत्तर भारत में सक्रिय हो सकते हैं।

इस कार्रवाई को पुलिस ने बिश्नोई गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के खिलाफ अभियान में एक “महत्वपूर्ण सफलता” करार दिया है।

इस मामले में अमृतसर स्थित राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Arms Recoverybishnoi gangGangster ArrestedPunjab Crimeगैंगस्टर गिरफ्तारटारगेट किलिंगपंजाब अपराधफायरिंग केसलॉरेंस बिश्नोई गिरोह